हेलो फ्रेंड्स मेरा नाम संदीप टाक है मैं आपका कैसे हाउ वेबसाइट पर स्वागत करता हूं आज हम इस पोस्ट में जानेंगे हाउ टू गेट ट्राफिक टू योर ब्लॉग विदाउट एस.ई.ओ आपका ब्लॉग नया हो या पुराना सभी के मन में यह सवाल होता है विदाउट एडवरटाइजमेंट के वेबसाइट पर ट्राफिक कैसे बढ़ाएं( Blog Ki Traffic Kaise Badhaye) न्यू ब्लॉगर के पास अच्छा कंटेंट होने के बावजूद उनके ब्लॉग पर विजिटर नहीं आते ना ही उनकी पोस्ट सर्च इंजन पर रैंक कर पाती है उनके मन में कई प्रकार की गलतफहमियां दिमाग में चल रही होती है जैसे कि एस ई ओ कैसे करें ब्लॉग पोस्ट को गूगल पर रैंक कैसे कराएं या हमारे ब्लॉग पर ट्राफिक कैसे लाएं आज मैं उन्हें सभी ब्लॉकर्स की सारे सवालों के जवाब देने वाला हूं
Organic Traffic सिर्फ Search Engine Optimization #S.E.O करने से नहीं आता उसके लिए शुरुआत में आपको विजिटर्स के पास जाना होता है इसके लिए हम सोशल मीडिया साइट्स का यूज़ करते हैं जिससे विजिटर्स को हमारी वेबसाइट ब्लॉक के बारे में पता चल सके सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन भी करना जरूरी होता है
Blog Ki Traffic Kaise Badhaye |
ब्लॉग की ट्राफिक कैसे बढ़ाएं (Blog Ki Traffic Kaise Badhaye)
इस पोस्ट मैं जो स्टेप्स हम बता रहे हैं वह पुरानी , न्यू ब्लॉगर और वर्ल्ड बेस्ट पर काम करेगा स्टेप स्कोर फॉलो करें आप अच्छा खासा ब्लॉग ट्रेफिक इनकरेज कर सकते हैं सबसे पहले अगर आपने अभी तक वेबसाइट ब्लॉग नहीं बनाया तो बना ले ब्लॉक कैटेगरी सिलेक्ट करें
क्वालिटी कंटेंट डालें (Publish Quality Content)
जो भी कैटेगरी पर आपने अपना ब्लॉग बनाया है उस कैटेगरी पर Quality Content करें क्वालिटी कंटेंट का मतलब क्या है सबसे पहले यह जान लेते हैं कोशिश करें यूनिको कंटेंट बनाने की ऐसे पोस्ट लिखें जो हेल्पफुल हो जॉब सर्च इंजन पर अभी तक किसी ने ना डाला हो ऐसे कंटेंट बहुत जल्द गूगल पर रैंक करते हैं साथ ही उन पर अच्छे खासे विजिटर्स आते हैं यूनो को कंटेंट के कारण आपके बाकी पोस्ट भी गूगल में रैंक कर जाते हैं
प्रॉपर कीवर्ड रिसर्च (Proper Keyword Research)
जो भी आर्टिकल आप लिख रहे हैं उसके टाइटल डिस्क्रिप्शन पैराग्राफ मैं कीवर्ड जरूर डालें कीवर्ड की पोस्ट के लिए बहुत जरूरी है इसलिए इतने से पहले प्रॉपर कीवर्ड रिसर्च जरूर करें इसके लिए आप फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे गूगल एड वर्ल्ड कीवर्ड टूल जिस टॉपिक पर हम पोस्ट लिख रहे हैं वह कीवर्ड हम कीवर्ड सर्च टूल्स मैं फाइंड आउट करेंगे जिन कीवर्ड पर अधिक ट्राफिक है और अच्छी सी पी सी और कम कीवर्ड डिफिकल्टी है उन्हीं कीवर्ड को हम अपने ब्लॉग पोस्ट में इस्तेमाल करेंगे
फाइंड ब्लॉग कमेंटिंग साइट (Find Blog Commenting Sites)
वेबसाइट कैटेगरी से रिलेटेड ब्लॉग कमेंटिंग वेब साइट्स ढूंढ लेंगे जिनकी डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी अच्छी हो और उन साइट्स का स्पैम स्कोर कम हो नहीं ब्लॉग पर हम कमेंट करके के अपने ब्लॉग के लिए एक नो फॉलो लिंक बनाएंगे कुछ ब्लॉग पर हमें डू फॉलो बैक लिंक मिल जाते है इन बैक लिंक मदद से हमारे ब्लॉग पोस्ट रैंक कर जाते हैं
शेयर सोशल मीडिया (Share Social Media )
फेसबुक पर अपना एक पेज बनाएं जिससे ब्लॉग विजेट्स पर जरूर ऐड करें और उस पेज पर ब्लॉग पोस्ट शेयर करें सोशल मीडिया पर सबसे अधिक ट्राफिक होता है शुरुआत में न्यू ब्लॉगर सोशल मीडिया से ट्राफिक लेना चाहिए जैसे फेसबुक टि्वटर पिंटरेस्ट इंस्टाग्राम लिंकडइन mix.com पर अपने ब्लॉग को एडवर्टाइज चाहिए अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा कंटेंट है तो आपके ब्लॉग पर अनलिमिटेड ट्रैफिक आएगा आपकी पोस्ट वायरल हो सकती है
पेसेंस एज द की टू सक्सेस (Patience Is The Key To Success)
अगर आपको Blogging में Success होना है तो धैर्य रखना जरूरी है शुरुआत में आपके ब्लॉग पर बहुत कम ट्राफिक आएगा पर आपको लगातार अपने ब्लॉग पर काम करना है एक दिन आपके ब्लॉक पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आएगा और आप अच्छा खासा पैसा भी कमाएंगे
लास्ट वर्ड
दोस्तों यह है कुछ टिप्स है जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्राफिक बढ़ा सकते हैं और ब्लॉक पर अच्छी कमाई कर सकते हैं न्यू ब्लॉगर्स को यह स्टेप्स जरूर फॉलो करने चाहिए
उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आएगी इसी तरह की और पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग पर अन्य पोस्ट पर जरूर विजिट करें इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर करें जय हिंद जय भारत